पणजी, 8 दिसम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)| गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार पर मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल (भारत बंद) के दौरान दिल्ली के बाहरी इलाके में किसान समूहों से मिलने से रोकने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर में नजरबंद (हाउस अरेस्ट) रखने का आरोप लगाया। गोवा आप के संयोजक राहुल महाम्ब्रे ने पणजी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “केजरीवाल को घर में नजरबंद रखा गया है। वह किसी से भी नहीं मिल सकते। आंदोलनरत किसान भी उनसे नहीं मिल सकते।”
महाम्ब्रे ने कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए एक अघोषित आपातकाल में हैं, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी के एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को नजरबंद रखा गया है।”
आप ने जहां दिल्ली पुलिस पर राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री को नजरबंद रखने का आरोप लगाया है, वहीं दिल्ली पुलिस ने आरोप को झूठा बताते हुए इस आरोप से इनकार किया है।