कोलकाता, 22 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल में होने वाले हाई वोल्टेज विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को प्रदेश का दौरा करेंगे। वह नोआपाड़ा और दक्षिणेश्वर खंड में पहली मेट्रो सेवा सहित रेलवे की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार सुबह एक ट्वीट में कहा, “विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए असम और पश्चिम बंगाल के लिए रवाना। यह भारत की विकास यात्रा को गति देंगी।”
नोआपाड़ा और दक्षिणेश्वर खंड के बीच बहुप्रतीक्षित मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाने के साथ ही प्रधानमंत्री कलाईकुंडा और झारग्राम के बीच 30 किलोमीटर की तीसरी लाइन का भी उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान तीन अन्य रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इनमें अजीमगंज और खगराघाट रोड के बीच लाइन का दोहरीकरण, दानकुनी और बरुइपाड़ा के बीच चौथी लाइन और रसूलपुर और मोगरा के बीच तीसरी लाइन का उद्घाटन शामिल है।
इस अवसर पर रेलमंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित रहेंगे।